'हम साथ काम करें या न करें लेकिन...', जूनियर NTR का ऋतिक से बड़ा वादा, जिंदगीभर करेंगे ये काम

11 AUG 2025

VIDEO: YT/Sithara Entertainments

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इस समय अपनी फिल्म 'वॉर 2' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. 14 अगस्त को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

ऋतिक ने NTR से लिया वादा

Photo:x/@HrithikRules

हाल ही में इस फिल्म का प्रमोशनल इवेंट  हैदराबाद में रखा गया. जहां एक ही स्टेज पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर साथ नजर आए.

Photo:x/@NTRFanTrends

गौरतलब है कि ऋतिक और एनटीआर पहली बार एक साथ एक ही फिल्म में काम कर रहे हैं. इसी के साथ ये जूनियर एनटीआर की हिंदी डेब्यू फिल्म है.

Photo:x/@shreyasmedia

फैंस में दोनों के लिए भारी दीवानगी देखने को मिली. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर  ऋतिक ने NTR से बड़ा वादा भी मांग लिया.

Photo:x/@shreyasmedia

दरअसल  ऋतिक को जूनियर एनटीआर के हाथ की बनी बिरयानी इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने एक्टर से जिंदगी भर का वादा ले लिया. जिसका वीडियो भी वायरल है.

Photo:x/@shreyasmedia

ऋतिक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जूनियर एनटीआर शानदार खाना बनाते हैं. इसके लिए मुझे तुमसे (NTR) एक वादा चाहिए. चाहे हम दोबारा कोई फिल्म करे या न करे. पर मैं हमेशा तुम्हारी बिरयानी टेस्ट करना चाहता हूं.'

VIDEO: YT/Sithara Entertainments

ऋतिक के इस स्टेटमेंट के बाद  जूनियर एनटीआर ने एक्टर का हाथ पकड़ हामी भर दी और वहां मौजूद सभी लोगों को  का दिल जीत लिया.

Credit: Credit name