26 July 2025
Photo: Instagram @yrf
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म में से एक है, जिसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. हाल ही में इसका एक्शन पैक ट्रेलर रिलीज हुआ.
Photo: Instagram @yrf
जिससे फैंस की उम्मीदें फिल्म को लेकर बढ़ गई. जूनियर एनटीआर वर्सेज ऋतिक की वॉर ट्रेलर में देखने लायक रही. अब फैंस को सिर्फ फिल्म की रिलीज का इंतजार है. मगर इससे पहले एक्टर्स की फीस का जिक्र भी सामने आया है.
Photo: Youtube/ yrf
'वॉर 2' यश राज फिल्म्स की एक मेगा बजट फिल्म है जिसमें दमदार स्टारकास्ट की भरमार है. ऋतिक-जूनियर एनटीआर के अलावा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फिल्म में अपने ग्लैमर और एक्टिंग का तड़का लगाएंगी.
Photo: Instagram @yrf
इस फिल्म के लिए सबसे मोटी फीस तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने वसूली है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें 'वॉर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए 60 करोड़ रुपये की फीस मिली है.
Photo: Youtube/ yrf
वहीं ऋतिक रोशन जिन्होंने 'वॉर' फिल्म सीरीज की शुरुआत की, उन्हें इसके सीक्वल के लिए 48 करोड़ रुपये मिले हैं. ऋतिक के बाद फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की भी फीस सामने आई है.
Photo: Youtube/ yrf
अयान को स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को बनाने के लिए 32 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस मिली है. 'वॉर 2' की लीड एक्ट्रेस कियारा को फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये मिले हैं.
Photo: Youtube/ yrf
वॉर 2 का बजट करीब 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जो 14 अगस्त के दिन थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.
Photo: Instagram @ayan_mukerj