फोटो सोर्स: इंस्टग्राम
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर NTR के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए शुक्रवार को एक्टर की तेलुगू फिल्म Simaadri को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया.
थिएटर में लगी आग
20 साल बाद फिर से रिलीज हुई एक्टर की फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
शनिवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अप्सरा थिएटर में जूनियर NTR के बर्थडे का जश्न मनाने के लिए एक्टर के फैंस ने थिएटर के अंदर ही पटाखे फोड़ दिए.
पटाखों की वजह से थिएटर के अंदर भीषण आग लग गई और कुछ सीटें आग की लपटों में जलकर खाक हो गईं.
आग लगने के बाद शोज भी कैंसिल करने पड़े. पुलिस और सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को थिएटर से बाहर निकाला.
सोशल मीडिया पर विजयवाड़ा थिएटर के अंदर का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सिनेमाघर के अंदर आग सुलगती हुई दिखाई दे रही है.
आग लगने के बाद शोज भी कैंसिल करने पड़े. पुलिस और सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को थिएटर से बाहर निकाला.
ये हादसा शनिवार के दिन हुआ. जब जूनियर NTR के फैंस उनकी फिल्म देखते हुए जश्न में इतना डूब गए कि उन्होंने अपनी इस हरकत की वजह से कई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जूनियर एनटीआर के फैंस को उनकी इस हरकत के लिए लताड़ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- यह बेहद दुखद है. एक अन्य यूजर ने लिखा- इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, संपत्ति के नुकसान की भरपाई कौन करेगा?.