क्या किसी काम के नहीं आम‍िर खान के बेटे जुनैद? बहन की शादी में भी बैठे घर के बाहर

25  जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की नई फिल्म 'लवयापा' जल्द आने वाली है. इसके प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी बहन आयरा की शादी पर बात की.

जुनैद बैठे थे बाहर

जुनैद खान ने बताया कि उन्हें पार्टी करने में दिलचस्पी नहीं है. इसी के चलते बहन आयरा खान की शादी में ज्यादातर वक्त जुनैद ने बाहर बैठकर बिताया था. इतना ही नहीं, बाद में उन्हें पिता आमिर से सलाह भी मिली.

सिद्धार्थ कन्न से बातचीत में जुनैद खान ने बताया, 'मेरी बहन की शादी के बाद मेरे पापा ने कहा था- अगर तुम शादी करना चाहो तो प्लीज भागकर कर लेना.'

जुनैद ने कहा कि उन्हें पार्टियों में लोगों की भीड़ के बीच रहना पसंद नहीं है. ऐसे में वो बाहर रहना पसंद करते हैं. एक्टर बोले- आयरा की शादी में भी मैं ज्यादातर वक्त बाहर ही बैठा था.' 

जुनैद ने बताया कि उन्होंने बाहर कैसे वक्त बिताया था. वो बोले, 'मैं कुछ लोगों के साथ बाहर था. कुछ मेरी जैसी सोच वाले लोग. इन सब चीजों में आयरा मुझसे उम्मीद छोड़ चुकी है.'

जुनैद ने ये भी बताया कि आयरा की शादी के लिए उनसे कोई राय-मशवरा नहीं लिया गया था. न ही उन्हें कोई जिम्मेदारी दी गई थी. एक्टर ने खुद को 'बेकार' भी कहा.

जुनैद बोले, 'आयरा को पहले ही पता था कि जुनैद से कोई उम्मीद नहीं की जानी चाहिए. वो इन चीजों में बिल्कुल बेकार है. तो किसी ने मेरी राय नहीं ली.' 

'मुझे वक्त और तारीख बता दी गई थी और कहा गया था कि पहुंच जाना. उन्हें लगा था कि अगर इसे कुछ करने को देंगे तो...'

जुनैद खान से पूछा गया कि क्या वो परिवार के निर्णयों में शामिल होते हैं या फिर उनमें भी 'बेकार' हैं? इसपर जुनैद ने कहा, 'मैं असल में बेकार ही हूं. वो कोशिश करते हैं मुझे जोड़ने की लेकिन मैं बेकार हूं.'

फिल्म 'लवयापा' की बात करें तो इसमें जुनैद खान को खुशी कपूर संग रोमांस करते देखा जाएगा. डायरेक्टर अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी.