17 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मॉडल ने बॉडी पर ये क्या चिपकाया? ड्रेस देखकर चकराए फैंस
मॉडल का मरमेड लुक
अक्सर अपने लुक्स से घायल करने वाली मॉडल जूलिया फॉक्स के वेट मरमेड लुक ने सभी के होश उड़ा दिए हैं.
इस रिस्की आउट्फिट में 33 साल की जूलिया ने एक फैशन शो में वॉक किया था.
जूलिया ने क्रिस्टल जैसा टॉप, सी ब्लू कलर की स्कर्ट पहनी थी. इसमें मैचिंग हैंडल था. साथ ही उनकी हील्स भी क्रिस्टल जैसी लग रही थीं.
इस लुक के साथ जूलिया ने मैचिंग मेकअप किया था. उन्होंने सी ब्लू और सिल्वर आई शैडो और ब्राउन लिप्सस्टिक लगाई थी.
जूलिया का ये विंटेज लुक डिजाइनर Weiran ने तैयार किया था. इस लुक की खूब तारीफ भी हुई.
जूलिया का एक और लुक जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है ये है. यहां जूलिया घोड़े की पूंछ लगाए नजर आईं.
इस लेदर आउट्फिट के साथ उन्होंने एक अलग और स्टाइलिश 'फॉक्स' बैग लिया था.
मॉडल के इस लुक को देखने के बाद यूजर्स कन्फ्यूज हो गए हैं. उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल है.
उनके अनोखे बैग की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 4.6 लाख रुपये है.
ये भी देखें
शादी के 7 साल बाद पापा बनेगा 'ये रिश्ता...' फेम एक्टर, रिवील की प्रेग्नेंसी, बोला- लंबे समय से...
49 की उम्र में कुंवारी हैं अमीषा पटेल, पार्टनर की नहीं खलती कमी, कब करेंगी शादी?
'कपड़े उतारने होंगे', ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस संग हुआ कास्टिंग काउच, बोली- मैं लड़की नहीं जो...
काजोल-पृथ्वीराज संग काम करने में घबराए थे इब्राहिम, सेट पर पहले दिन हुआ ये हाल