मिलिए हॉलीवुड की उर्फी जावेद से
हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स अपने रिस्की और रिवीलिंग आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं.
जूलिया फॉक्स अक्सर अतरंगी और बेहद रिवीलिंग ड्रेसेज को पहने लॉस एंजलिस में दिखती हैं.
उनके लुक्स और मेकअप के चर्चे हमेशा ही होते रहते हैं. जूलिया खुद अपने लुक स्टाइल करती हैं.
अपने आउटफिट को खुद बनाने के साथ-साथ वह फैंस को भी टुटोरिअल के जरिए सिखाती भी हैं.
जूलिया को लॉस एंजलिस में बेहद रिस्की कट आउट ड्रेस पहने देखा गया. यह ड्रेस काफी फंकी था.
इससे पहले उन्हें अंडरवियर में शॉपिंग करने जाते भी देखा गया है. कई यूजर्स ने इसपर रिएक्ट किया था.
32 साल की जूलिया फॉक्स, फिल्म Uncut Games में नजर आई थीं. यह उनकी डेब्यू फिल्म थी.
इसके अलावा जूलिया फॉक्स को फेमस रैपर कान्ये वेस्ट के साथ अपने अफेयर के लिए भी जाना जाता है.