21 नवंबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने पत्तों को चिपकाकर बनाई रिवीलिंग ड्रेस, देखकर होंगे शॉक

हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स एक बार अपने अतरंगी अंदाज के साथ वापस आ गई हैं.

जूलिया ने पतझड़ के मौसम से इन्सपायर होकर पत्तियों से ड्रेस बना डाली है.

उन्होंने इस पत्तियों और चेन से बनी ड्रेस को अपनी दोस्त के साथ तैयार किया है.

ड्रेस को बनाते हुए जूलिया फॉक्स ने एक वीडियो शेयर किया है. इस लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है.

वीडियो में जूलिया रेसीन में पत्तों को लपेटकर, उनमें हुक लगा रही हैं, इसके बाद वो स्टील की चेन की मदद से उन्हें जोड़कर ड्रेस बनाती हैं. 

जूलिया का ये लुक सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब जूलिया फॉक्स को रिस्की लुक में देखा गया हो.

इससे पहले भी जूलिया फॉक्स एक से बढ़कर एक अजीब लुक में नजर आ चुकी हैं.