17 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
घोड़े की पूंछ लगाकर इवेंट में मॉडल की एंट्री, हाथ में पकड़ा इतने लाख का बैग
हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स का नया लुक आपके होश उड़ा देगा. उन्हें अपनी ड्रेस में घोड़े की पूंछ लगाए देखा गया.
मॉडल ने लगाई घोड़े की पूंछ
जूलिया ने एक फैशन इवेंट में लेदर आउट्फिट पहना था. इसमें उनकी स्कर्ट में घोड़े की पूंछ लगी नजर आई.
इसके साथ उन्होंने मैचिंग लेदर क्रॉप टॉप पहना और हाथ में थोम ब्राउन ब्रांड का 'फॉक्स' बैग थामे दिखीं.
मॉडल के इस लुक को देखने के बाद यूजर्स कन्फ्यूज हो गए हैं. उनका काफी मजाक भी बनाया जा रहा है.
उनके अनोखे बैग की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 4.6 लाख रुपये है.
इसके अलावा जूलिया फॉक्स को न्यूयॉर्क फैशन वीक में सींग वाली डेनिम ड्रेस पहने देखा गया था.
डिजाइनर Luis de Javier के फॉल कलेक्शन की इस ड्रेस को पहने मॉडल ने रैम्प वॉक की थी.
जूलिया फॉक्स को अक्सर ही अजीब आउट्फिट में देखा जाता है. कई बार वो अपने कपड़े खुद बनाती हैं.
अपने लुक्स के चलते जूलिया को ट्रोल्स का भी काफी सामना करना पड़ता है. लेकिन इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता.
ये भी देखें
शादी के 7 साल बाद पापा बनेगा 'ये रिश्ता...' फेम एक्टर, रिवील की प्रेग्नेंसी, बोला- लंबे समय से...
49 की उम्र में कुंवारी हैं अमीषा पटेल, पार्टनर की नहीं खलती कमी, कब करेंगी शादी?
वेलनेस सेंटर की मालकिन बनीं मीरा, पति-सास ससुर संग की पूजा, देंगी आयुर्वेदिक थेरेपी
'गर्लफ्रेंड' पलक की फिल्म देखने पहुंचे इब्राहिम, कंफर्म किया अफेयर! भाई संग दिखा बॉन्ड