16 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ड्रेस में सींग लगाकर रैम्प पर उतरी मॉडल, देखकर बोले यूजर्स- अब इसे क्या कहें?
हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स अपने नए आउट्फिट के चलते चर्चा में आ गई हैं. उन्हें एक फैशन शो में 'सींग' वाली ड्रेस पहने देखा गया.
सींग वाली ड्रेस में एक्ट्रेस
जूलिया डिजाइनर Luis De Javier के न्यूयॉर्क फैशन वीक के रैम्प
पर उतरी थीं. उन्होंने एंकल लेंथ फॉर्म फिटिंग डेनिम कॉर्सेट ड्रेस पहनी थी.
इस आउट्फिट में होश उड़ाने वाली चीज थी, इसमें बने हुए 'सींग'. जूलिया के ब्रा कप में से सींग बाहर निकलते दिख रहे हैं.
इस आउट्फिट के साथ जूलिया फॉक्स ने मैचिंग बूट्स पहने. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक लेदर ग्लव्स से पूरा किया था.
जूलिया के आउट्फिट के साथ-साथ उनका मेकअप भी देखने लायक था. ड्यूई लुक के साथ उन्होंने मैट लिप्स्टिक और शिमरी आईशैडो लगाया था.
जूलिया फॉक्स के इस लुक को फैशन के दीवाने काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है.
जूलिया को देखकर यूजर्स का कहना है कि उनके इस आउट्फिट का कोई सेंस नहीं है. कुछ का कहना है कि वो राक्षसों की याद दिला रही हैं.
एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स कई बार अपने अजीब लुक्स की वजह से चर्चा में आई हैं.
कभी आग लगाकर ड्रेस पहने तो काभी पत्ते चिपकाए उन्हें अक्सर अजीबओगरीब लुक्स में देखा जाता है.
ये भी देखें
कुछ महीनों में मां बनेंगी गौहर खान, बेबी बंप पकड़कर किया डांस, VIDEO वायरल
फेमस सिंगर ने की सगाई, बॉयफ्रेंड का ड्रीमी प्रपोजल देख हुईं इमोशनल, किया Liplock
'शो के नाम पर लड़कियों के उतरवाए कपड़े' एजाज खान के शो पर भड़के यूजर्स- बंद करो
कम उम्र में की एक्टर ने गुपचुप शादी, सुननी पड़ी थी बातें- और लड़कियों को डेट तो करता...