18 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फैशन शो में इंसान जैसा दिखने वाला बैग लेकर पहुंची मॉडल, देखकर डरे यूजर्स
मॉडल का
डरावना बैग
हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स इन दिनों न्यूयॉर्क फैशन वीक 2023 के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
जूलिया को एक के बाद एक अजीब और हाई फैशन वाले लुक में देखा जा रहा है. लेकिन उनके नए बैग ने यूजर्स को डरा दिया है.
न्यूयॉर्क फैशन वीक 2023 की क्लोजिंग में जूलिया एक 'बॉडी बैग' लेकर पहुंची जो एक असली इंसान जैसा दिखता था.
6 फुट के इस बैग की शेप एक असली इंसान जैसी थी. इसे लेदर का आउट्फिट पहनाया गया और इसके बाल ब्लॉन्ड कलर के थे.
डेढ़ किलो के इस बैग को लेकर जूलिया फॉक्स न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमती नजर आईं.
इस अजीब और डरावने बॉडी बैग पर्स को डिजाइनर Mikhael Kale ने बनाया है. ये उनके स्प्रिंग/समर 2023 सॉफ्ट स्कल्प्चर कलेक्शन का हिस्सा है.
मॉडल के इस बैग को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की जान हाथ में आ गई है. यूजर्स का कहना है कि फैशन के नाम पर ये सब करना गलत है.
कुछ यूजर्स ने पूछा है कि जूलिया ऐसी अजीब हरकतें क्यों कर रही हैं. कुछ ने कहा कि उन्हें अपना इलाज करवाने की जरूरत है.
इससे पहले जूलिया फॉक्स को लेदर आउट्फिट में देखा गया था. यहां उन्होंने अपनी स्कर्ट में घोड़े की पूंछ लगाई थी, जिसका काफी मजाक उड़ा था.
ये भी देखें
पिता करण जौहर से लॉन्च नहीं होना चाहते 'नेपो बेबी' यश, Video देख होंगे लोटपोट
'पति को अपनी मुट्ठी में रखो', जब सुनीता ने महिलाओं को दी सलाह, अब गोविंदा से हो रहा तलाक?
'अगले जन्म में मेरे पति मत बनना', जब नाराज सुनीता ने गोविंदा को लेकर कही थी बड़ी बात
सुनीता आहूजा से गोविंदा का हो रहा तलाक? अफवाहों के बीच बेटी ने शेयर की पोस्ट, हुई वायरल