फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' को लेकर आपत्ति जताई है. एक्ट्रेस का कहना है कि वो बिना फिल्म के बारे में जाने अपनी 10 साल की बेटी को लेकर उसे देखने चली गई थीं.
जूही ने फिल्म को लेकर कही ये बात
जूही ने बताया कि उन्हें नहीं पता था 'बार्बी' देखने जाने से पहले उन्होंने ध्यान नहीं दिया था कि ये पीजी 13 यानी एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म है. ऐसे में उन्हें फिल्म शुरू होने के 15 मिनट में ही थिएटर से बेटी को लेकर भागना पड़ा.
फिल्म के कंटेंट पर भी एक्ट्रेस ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा फिल्म में आपत्तिजनक भाषा और सेक्शुअल बातें थीं, जिनकी वजह से वो काफी परेशान हुई हैं.
'बार्बी' के नाम पोस्ट लिखते हुए जूही ने ये सवाल भी उठाया कि जब ये फिल्म बच्चों के लिए नहीं है तो इसकी बुकिंग के समय कोई वॉर्निंग क्यों नहीं दी जा रही है.
पोस्ट में जूही परमार ने हिंदी फिल्मों को भी घसीटा और लिखा, 'कम से कम बार्बी पर पीजी 13 का लेबल लगा है. कई हिंदी फिल्मों में ऐसा नहीं होता.'
'हिंदी फिल्मों में तो बताया भी नहीं जाता है और पेरेंट्स अनजाने में अपने बच्चों को रेप, सुसाइड, सेक्शुअल और जाने क्या-क्या सीन्स दिखा देते हैं.'
जूही परमार का कहना है कि बार्बी डॉल हर लड़की की जिंदगी का बड़ा हिस्सा रही है. ऐसे में 'बार्बी' फिल्म के मेकर्स ने उस मासूमियत को खत्म कर उनका दिल तोड़ दिया है.
एक्ट्रेस की चिंता ये भी है कि वो अपनी बच्ची को ऐसी फिल्मों से कितना भी बचा ले, दूसरे बच्चों या किसी और जरिए से उसे ये जानकारी मिल ही जाती है, जो परेशान करने वाली बात है.
अंत में जूही परमार ने कहा कि उन्होंने फिल्म के जो 10 से 15 मिनट देखे हैं उन्हें वो भुलाना चाहती हैं और अपने बचपन की यादों को जिंदा रखना चाहती हैं.