टीवी एक्ट्रेस जूही परमार भी देशभर के भक्तों की तरह इन दिनों राम नाम जप रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया है.
वीडियो में जूही परमार को 'राम आएंगे' सॉन्ग गाते हुए देख जा सकता है. एक्ट्रेस ने क्रीम और रेड कलर की खूबसूरती साड़ी पहनी हुई है.
इस खूबसरत साड़ी की खास बात ये है कि इसके डिजाइन में रामायण की कहानी देखी जा सकती है. भगवान राम के शिव धनुष तोड़ने से लेकर मां सीता संग वनवास तक सब इसपर बना है.
वीडियो में जूही अपनी साड़ी के डिजाइन को फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के कैप्शन में बताया कि ये साड़ी असल में उनकी मां की है.
जूही परमार ने लिखा, 'हम सभी राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों हमारे घर में इस इसी बारे में बात होती है. हम सभी राम मंदिर जाने और भगवान का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.'
जूही परमार का कहना है कि इन दिनों उनके और उनके परिवार के सदस्यों के होंठों पर 'राम आएंगे' गाना ही रहता है. इसी को उन्होंने वीडियो में मधुर स्वर के साथ गाया है.
एक्ट्रेस की सिंगिंग और उनकी साड़ी की यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं. जूही परमार अपने फेमस सीरियल 'कुमकुम' के लिए जानी जाती हैं. इसमें उनके साथ हुसैन नजर आए थे.