मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार ने टीवी पर जलवा बिखरेने के बाद अब OTT पर अपना डेब्यू किया है. जूही ने लंबे समय बाद वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली 2' के साथ एक्टिंग में अपनी वापसी की है.
जूही परमार की सीरीज 19 मई को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हो चुकी है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
जूही परमार की एक्टिंग को तो फैंस ने हमेशा की पसंद किया है. लेकिन कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस अपनी असल जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं.
तलाक का दर्द झेलने के साथ जूही ने बीमारी की वजह से मुश्किल समय भी देखा. टीवी पर 'कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन' से पहचान बनाने वाली जूही ने सालों तक थायरॉइड बीमारी से जंग लड़ी.
Pic Credit: Getty Imagesथायरॉइड की वजह से एक समय पर जूही परमार का वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका वजन दो-तीन महीने में ही 15 से 17 किलो तक बढ़ गया था.
जूही के चेहरे पर इतनी सूजन आ गई थी कि वो अपना चेहरा तक नहीं पहचान पाती थीं.
चेहरे के साथ एक्ट्रेस की आवाज में भी बदलाव आ गया था. एक्ट्रेस ने जब टेस्ट करवाया तो उनकी थायरॉइड की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
जूही को लेकर ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद भी उनका वजन काफी बढ़ गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां बनने के बाद टीवी पर अपने कमबैक करने से पहले एक्ट्रेस ने 17 किलो वजन घटाया था.
जूही की बात करें तो उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती हैं. हालांकि, जूही इस समय अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी खुश हैं.