Source: Instagram
22 Feb 2023
1 बच्ची का पिता, 50 की उम्र...दूसरी शादी करेगा ये एक्टर! दुल्हन को रखा सीक्रेट
दूसरी शादी करेंगे 'तारक मेहता'!
एक्टर सचिन श्रॉफ बहुत जल्द गुडन्यूज सुना सकते हैं. सुनने में आया है वे दूसरी शादी करने वाले हैं.
टेली चक्कर के मुताबिक, सचिन अपनी फैमिली फ्रेंड से 25 फरवरी को शादी करेंगे. उनकी दुल्हन कौन बनेगी ये अभी सीक्रेट है.
सूत्रों के मुताबिक, ये अरेंज मैरिज है. लड़की कौन है इसे सीक्रेट रखा गया है. फैमिली थोड़ी अंधविश्वासी है. वे चाहते हैं सब शांति के साथ हो.
दुल्हन इंडस्ट्री से नहीं है. वो पार्ट टाइम इंटीरियर डिजाइनिंग और इवेंट ऑर्गनाइजर का काम करती है. वो सालों से एक्टर की बहन की दोस्त है.
50 साल के सचिन जानी मानी एक्ट्रेस जूही परमार के एक्स हसबैंड हैं. इस शादी से उनकी एक बेटी है.
सचिन और जूही की शादी 2009 में हुई थी. 9 साल बाद उनका तलाक हुआ. दोनों का तलाक विवादों में रहा था.
Video Credit: Instant Bollywood
सचिन जाने माने टीवी एक्टर हैं. कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं. इन दिनों वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक का रोल प्ले कर रहे हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
जूही का कहना था वे और सचिन एक जैसा नहीं सोचते थे. उनकी राय अलग होती थी. तलाक के लिए दोनों ही जिम्मेदार हैं.
Video Credit: Instant Bollywood
सचिन ने जूही संग शादी को बिना प्यार वाला रिश्ता और वन साइडेड बताया था. उनका कहना था जूही ने कभी उनसे प्यार नहीं किया.
Video Credit: Instant Bollywood
खैर, अब सचिन ने सालों बाद अपनी लव लाइफ को फिर से मौका देने का फैसला किया है. उम्मीद है जल्द वे शादी की न्यूज कंफर्म करें.
Video Credit: Instant Bollywood