आमिर की फिल्म देखने पहुंचीं जूही, भरी महफिल में किसके आगे झुकाया सिर, छुए पैर? Video

20 June 2024

Credit: Instagram 

19 जून को मुंबई में आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग पर कई बड़े सितारे सुपरस्टार की फिल्म देखने पहुंचे.

जूही ने छुए आशा भोसले के पैर 

इस खास मौके पर आमिर को उनकी दोस्त जूही चावला का भी सपोर्ट मिला. जूही 'सितारे जमीन पर' देखने के लिए स्क्रीनिंग पर पहुंचीं.

इस दौरान उनकी मुलाकात लेजेंडरी सिंगर आशा भसोले से हुई. जूही ने उन्हें देखते ही झुककर उनके पैर छुए. फिर आशा भसोले ने उन्हें गले लगा लिया. 

एक्ट्रेस के संस्कार देखकर वहां मौजूद लोग सरप्राइज हो गए. आशा भोसले की नातिन जनाई भोसले, जूही को देखकर खुशी से गदगद दिखीं.

वहीं आमिर भी एक्ट्रेस से इंप्रेस नजर आए. जूही, आमिर और आशा भोसले को एक साथ देखना इनके फैन्स के लिए सरप्राइज से कम नहीं रहा.

जो फैन्स जूही की सादगी और खूबसूरती के दीवाने थे. वो अब उनके संस्कारों पर फिदा दिख रहे हैं.

एक फैन ने लिखा कि मोमेंट आइकॉनिक है. दूसरे ने लिखा कि ऐसा दिन बार-बार आना चाहिए. वहीं किसी ने कहा कि जूही के लिए सिर्फ प्यार. सुपरहिट फिल्म की सुपरहिट स्क्रीनिंग हुई है.