सलमान खान का नाम यूं तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि दबंग खान के दिल में कभी जूही चावला बसती थीं.
Pic Credit: Getty Imagesजी हां, सलमान खान जूही चावला को पसंद करते थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे. कुछ समय पहले सलमान का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ था.
वीडियो में एक्टर ये कहते दिखे थे कि उन्होंने जूही चावला से शादी करने के लिए उनके पिता से एक्ट्रेस का हाथ मांगा था.
लेकिन जूही चावला के पिता ने सलमान को रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि वो उनकी बेटी के लिए फिट नहीं बैठ रहे थे.
सलमान के दावे के बारे में जब जूही चावला से पूछा गया तो उन्होंने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में हंसते हुए कहा- जब मैंने करियर की शुरुआत की थी, उस समय सलमान, सलमान खान नहीं थे.
Pic Credit: Getty Images'मैं उस समय सलमान-आमिर और ना ही किसी दूसरे को ठीक से जानती थी. किसी वजह से मैं सलमान के साथ फिल्म भी नहीं कर पाई थी. '
Pic Credit: Getty Images'लेकिन आज तक सलमान मुझे यह याद दिलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सलमान ये सुनाते रहते हैं- तुमने मेरे साथ फिल्म नहीं की. '
Pic Credit: Getty Images'हमने फिल्मों में मुश्किल से ही साथ काम किया है, लेकिन हम दोनों ने कई स्टेज शोज साथ किए हैं. सलमान ने दीवाना मस्ताना में कैमियो किया था. '
Pic Credit: Getty Imagesजूही चावला की बात करें तो उन्होंने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी. कपल के दो बच्चे भी हैं.
Pic Credit: Getty Images