juhi chawla
11 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम
aajtak logo

कियारा की मेहंदी में जूही चावला ने पहना सूट, फैन्स बोले- साड़ी क्यों नहीं पहनी?

juhi chawla

जूही का आउटफिट

कियारा और सिद्धार्थ की शादी 7 फरवरी को हुई है और अबतक इनकी शादी का क्रेज फैन्स-सेलेब्स के बीच बना हुआ है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम
juhi chawla

इस शाही शादी में इंडस्ट्री से कुछ चुनिंदा सितारे ही शामिल हुए थे. 

सोर्स- इंस्टाग्राम
juhi chawla

हल्दी, मेहंदी और शादी के दौरान की किसी ने भी कोई फोटो शेयर नहीं की. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अगर सोशल मीडिया पर कियारा और सिद्धार्थ की शादी फोटोज आई भीं तो इन दोनों ने ही शेयर कीं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

बाकी जो सेलेब्स इनकी शादी में गए थे, उन्होंने केवल अपने लुक शेयर किए. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इन्हीं में से जूही चावला भी रहीं जो कियारा की फैमिली फ्रेंड हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

जूही ने अपना कियारा की मेहंदी का लुक शेयर किया है. पर्पल शरारे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

55 साल की जूही को देखकर कोई कह नहीं सकता कि इनकी इतनी उम्र है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इस पर्पल शरारा पर मुकेश और सुरोस्की का काम हुआ था. सिल्वर बीड्स की मदद से दुपट्टे की हैवी किनारी बनाई हुई थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके साथ जूही ने गोल्डन-मरून पोल्का चोकर नेकपीस पहना था. न्यूड मेकअप, डायमंड बिंदी और खुले बालों से लुक को कम्प्लीट किया था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अब आप भी बता दीजिए कि आपको जूही का यह रॉयल लुक कैसा लगा?

सोर्स- इंस्टाग्राम