4 JULY
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. एक्ट्रेस को रिझाने के लिए पति जय मेहता ने ट्रक भरकर फूल भेजे थे.
जूही ने एक रिएलिटी शो में खुद ये किस्सा शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने उन्हें हां कहने में एक साल लगाए थे.
कपल की पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. जूही बोलीं- इसके बाद से ही जय मेरे आगे पीछे मंडराने लगे थे.
एक बार मेरे बर्थडे पर उन्होंने मुझसे हां बुलवाने के लिए ट्रक भरकर गुलाब के फूल भेजे थे.
इसी के साथ जूही ने अफसोस जताते हुए बताया ये सारा रोमांस शादी के बाद खत्म हो जाता है.
उन दिनों हम चिट्ठियां और कार्ड्स भेजा करते थे, जो कि अब इमेल्स और व्हाट्सएप में बदल गया है.
जूही बताया था कि उनकी ग्रैंड लेवल पर शादी होनी थी, लेकिन उनकी मां का देहांत हुआ था, और उन दिनों शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर ठप माना जाता था, जिस वजह वो परेशान थीं.
तो जूही की सास ने उनका मन देखते हुए दो हजार इनवाइट्स कैंसिल किए और घर पर ही 80 लोगों के बीच शादी करवाई.
जूही ने बिजनेसमैन जय मेहता से 1995 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं- जान्हवी मेहता, अर्जुन मेहता.