जूही चावला और माधुरी दीक्षित की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में होती है. दोनों को उनकी लाजवाब एक्टिंग के लिए जाना जाता है.
माधुरी और जूही 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेज रही हैं, पर एक समय ऐसा भी था, जब दोनों एक-दूसरे की कड़ी कॉम्पिटिटर हुआ करती थीं.
एक इंटरव्यू में फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया, "मैं अपनी फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में जूही को लेना चाहता था."
"पहले भी हम 'लुटेरे' फिल्म में साथ काम कर चुके थे, जो सुपरहिट रही थी. मैंने जब जूही से कहा कि मैं सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्म बनाने जा रहा हूं, जिसमें सलमान और माधुरी थे."
धर्मेश बताते हैं, "इस पर जूही ने मुझसे कहा कि आप सूरज बड़जात्या नहीं हो. उनके ऐसा कहने पर मुझे बहुत बुरा लगा. इसलिए मैंने भी उनसे कह दिया कि आप भी माधुरी दीक्षित नहीं हो."
"इतनी सी बात पर जूही ने मेरी फिल्म करने से मना कर दिया. पर अगले दिन उन्होंने मुझसे माफी मांगी और फिल्म करने के लिए राजी हो गई. पर मैं पहले ही करिश्मा कपूर को कास्ट कर चुका था."
जूही और माधुरी ने साल 2010 में पुरानी बातों को भूलकर फिर से एक-दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, जिसके बाद दोनों ने साल 2014 में आई फिल्म 'गुलाब गैंग' में साथ में काम किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो जूही को हाल ही में 'Friday Night Plan' में देखा गया था. वहीं माधुरी साल 2022 में आई फिल्म 'Maja Ma' में नजर आई थीं.