फोटोज- इंस्टाग्राम
ये बात फिल्म कयामत से कयामत तक के वक्त की है. फिल्म तो सुपरहिट हुई थी, लेकिन इसकी शूटिंग के दौरान काफी विवाद हुआ था.
फिल्म की लीड कास्ट जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी और उनके बीच की केमिस्ट्री को सबने खूब सराहा था.
लेकिन बैक कैमरा काफी कुछ हुआ था, जिससे डायरेक्टर को शूटिंग तक कैंसिल करनी पड़ गई थी.
दरअसल, डायरेक्टर ने जुही से आमिर को किस करने के लिए कहा था. इस डिमांड को मानने से एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया था.
स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक फिल्म के गाने 'अकेले हैं तो क्या गम है' की शूटिंग के दौरान जूही चावला को आमिर खान को गाल और माथे किस करना था.
लेकिन जूही ने साफ मना कर दिया था कि वह आमिर को बिल्कुल किस नहीं करेंगी. इसके बाद गाने की शूटिंग कैंसिल कर दी गई थी.
हालांकि बाद में बहुत ज्यादा कहने के बाद एक्ट्रेस ने आमिर खान को गाने में किस किया था. ऐन मौके पर जूही के मना करने से काफी नुकसान हुआ था.
इस बात का खुलासा खुद डायरेक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. मौके पर ही जूही चावला ने मना कर दिया था, इसके बाद दोनों के बीच काफी कहा सुनी भी हुई थी.
हालांकि बाद में फिल्म कयामत से कयामत तक और इसके गाने को सबने खूब पसंद किया था. फिल्म ने कई अवॉर्ड्स तक जीते थे.