juhi aslam 3ITG 1734877929517

'कम हाइट' को लेकर चिढ़ाया, रिश्तेदारों ने दिए ताने, एक्ट्रेस बोली- बुरा लगता था...

AT SVG latest 1

22 Dec 2024

Credit: Juhi Aslam

juhi aslam 2ITG 1734877928041

टीवी सीरियल 'बाबा ऐसा वर ढूंढो' से पॉपुलर हुईं जूही असलम आज की समय में छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. विक्रांत मैसी संग इन्होंने इस सीरियल में काम किया था. 

नेचर कोट्स इन हिंदी

juhi aslam 1ITG 1734877926593

36 साल की जूही की हाइट काफी कम है. ऐसे में उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. रिश्तेदारों से ताने भी सुनने पड़े. 

juhi aslam 4ITG 1734877930914

जूही ने टेली मसाला संग बातचीत में बताया- हां, कई बार मुझे हाइट और पर्सनैलिटी को लेकर चीजें कही गईं. जैसे मैं अपनी उम्र की लड़कियों के साथ कपड़े एक्स्चेंज नहीं कर पाती थी. 

juhi aslam 5ITG 1734877932354

"एक बार तो मैं कहीं जा रही थी और मेरे गांव में किसी लड़की ने मुझे खराब शब्दों का इस्तेमाल कर कुछ बुला दिया था, जिसके बाद मैंने उसको धक्का दे दिया था."

juhi aslam 6ITG 1734877933831

"हाइट की वजह से मैंने स्ट्रगल किया. हालांकि, लोगों का वो माइंडसेट होता है जो हम बदल नहीं सकते, लेकिन मैंने पूरी कोशिश की कि खुद की जगह बना सकूं."

juhi aslam 8ITG 1734877936621

"रिश्तेदारों ने जो मुझे कहा वो अलग बात है. अभी वो सभी लोग अच्छे हो गए हैं. मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहूंगी. तब उस समय जब वो बोलते थे तो बुरा लगता था."

juhi aslam 7ITG 1734877935260

बता दें कि जूही ने साल 2018 में शादी कर ली थी. इनका एक बेटा है, जिसका नाम मोहम्मद रहीम है. जूही को आखिरी बार सीरियल 'बेटी हमारी अनमोल' में नजर आई थीं.