25 March, 2022

जुबिन नौटियाल ने कर ली निकिता दत्ता संग सगाई!

जुबिन नौटियाल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं.

Pic credit: nikifying

सिंगर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निकिता दत्ता के साथ शादी की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं.

Pic credit: nikifying

जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की है.

Video credit: nikifying

तस्वीरों में में देखा जा सकता है कि जुबिन घुटनों पर बैठे एक्ट्रेस निकिता को रिंग पहना रहे हैं.

Pic credit: ipopdiaries

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि इन्होंने गुपचुप सगाई कर ली है.

Pic credit: ipopdiaries

वहीं कुछ रिपोर्ट्स की माने तो यह पिक्चर उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

Pic credit: nikifying

 कैमरे को पोज देते हुए दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए दिख रहे हैं.

Pic credit: nikifying

इस दौरान जुबिन ने लाल रंग की पूरी बाजू की शेरवानी पहनी थी, जबकि 'डायबुक' अभिनेत्री क्रीम रंग के लहंगे में हैं.

Pic credit: nikifying


बता दें कि निकिता फिल्म कबीर सिंह में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं.

Pic credit: nikifying


निकिता अक्सर फैन्स के साथ ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

Pic credit: nikifying


इस तस्वीर में वह बेहद बोल्ड और हॉट नजर आ रही हैं.

Pic credit: nikifying
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More