दुबई में छुट्टी मना रहे जूनियर NTR, पहनी डिजाइनर शर्ट, कीमत जानकर उड़ेंगे होश

16 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR के फैंस दुनियाभर में हैं. अपनी फिल्म RRR से ग्लोबल हीरो बनने वाले जूनियर NTR अपनी एक्टिंग के साथ फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में आते हैं.

जूनियर NTR की शर्ट

हाल ही में जूनियर NTR अपने परिवार संग दुबई में छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हुए थे. इस बीच उनकी शर्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

तस्वीर में जूनियर NTR को लाइट ब्लू कलर की डिजाइनर शर्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने इसे ब्लैक पैंट के साथ स्टाइल किया और आंखों पर काला चश्मा लगाया था.

ये शर्ट ETRO नाम के लग्जरी फैशन ब्रांड की है. इसके डिजाइन ने फैंस का दिल लुभा लिया है. इस ओवरसाइज कॉटन शर्ट में खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है. ये इटली में बनाई गई है.

शर्ट के डिजाइन और जूनियर NTR के लुक के साथ-साथ इसकी कीमत भी जानने लायक है. वेबसाइट के मुताबिक, ये सिंपल रंगों वाली शर्ट लगभग 85000 रुपये की है.

ये पहली बार नहीं है जब जूनियर NTR अपने आउटफिट के चलते चर्चा में आए हैं. इससे पहले उन्होंने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में डिजाइनर बंधगला पहनकर फैंस का दिल जीत लिया था.

डिजाइनर गौरव गुप्ता के बनाए इस आउटफिट पर भारत का राष्ट्र पशु शेर बना हुआ था, जिसके जरिए जूनियर NTR ने अपने देश को ट्रिब्यूट दिया था. ये आउटफिट आज भी लोगों का फेवरेट है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जूनियर NTR को फिल्म 'वॉर 2' में देखा जाएगा. बताया जा रहा है कि वो फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं. ऋतिक रोशन संग उनका मुकाबला देखने को मिलेगा.