फेशियल हेयर के लिए बुली हुई मशहूर सिंगर, 'गोरिल्ला' कहकर चिढ़ाते थे लोग, सुनाई आपबीती

14 June 2025

Credit: Jonita Gandhi

सिंगर जोनिता गांधी का जन्म दिल्ली में हुआ, लेकिन पली-बढ़ी वो कनाडा में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जोनिता ने पर्सनल लाइफ में आई मुश्किलों के बारे में बताया. 

नेचर कोट्स इन हिंदी

जोनिता ने कहा कि जो लोग उनकी कम्यूनिटी के थे, उन्होंने भी इंडस्ट्री में उन्हें आउटसाइडर के रूप में लिया. बचपन में वो काफी बुली हुईं, जिसका बुरा असर उनकी जिंदगी में पड़ा. 

Hautterfly संग बातचीत में जोनिता ने कहा- जब मैं बड़ी हो रही थी तो मेरे चेहरे पर काफी फेशियल हेयर थे, जिसकी वजह से लोग मुझे खराब-खराब बोलते थे.

उन्होंने मुझे गोरिल्ला तक कहा. पंजाबी लड़के मेरी क्लास में मेरा मजाक उड़ाते थे. मैं अपनी बॉडी को खुद ही नहीं अपना पा रही थी.

तो ऐसे में कोई और कैसे मेरी बॉडी को अपनाता. आज भी मेरे अंदर वो डर है. कई बार मैं स्विमिंग करना इग्नोर करती हूं. पर म्यूजिक ने मुझे बेहतर बनाया है. 

जब मैं भारत लौटी तो मेरा ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया. मैं अचानक से क्यूट लड़की बन गई. लोग मेरे लिए सोचते थे कि मैं फिरंग हूं तो मैं आसानी से उन्हें मिल जाऊंगी. 

मैं कई लोगों से मिली, जिन्होंने मुझे अच्छा महसूस कराया. मुझे सिखाया कि मेरे अंदर भी क्रेडिबिलिटी है. कोई मेरे से आसानी से पंगा नहीं ले सकता है.