2 Aug 2025
Photo: Instagram @iam_johnylever
जॉनी लीवर हिंदी सिनेमा के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं. वो अपनी धांसू एक्टिंग और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से हर रोल में जान डाल देते हैं.
Photo: Instagram @iam_johnylever
जॉनी लीवर अनगिनत फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैंस को इंप्रेस कर चुके हैं. वो पिछले 40 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आज उनकी करोड़ों में कमाई है. वो लैविश लाइफ जीते हैं.
Photo: Instagram @iam_johnylever
मगर इस मुकाम तक पहुंचने में एक्टर ने कई चुनौतियों का सामना किया है. अब कॉमेडियन सपन वर्मा के यूट्यूब चैनल पर जॉनी ने खुलासा किया कि एक समय पर उन्हें शराब की लत लग गई थी.
Photo: Instagram @iam_johnylever
पुराने दिनों को याद करते हुए एक्टर ने कहा कि अचानक मिली सक्सेस का उनकी लाइफस्टाइल और हेल्थ पर बुरा असर पड़ा.
Photo: Instagram @iam_johnylever
एक्टर ने कहा कि उनका शेड्यूल काफी बिजी रहता था. कई दफा वो बहुत थका हुआ महसूस करते थे. वो दिन में फिल्मों की शूटिंग करते थे और रात में शो में परफॉर्मेंस देते थे. वो बहुत ज्यादा शराब पीने लगे थे.
Photo: Instagram @iam_johnylever
जॉनी ने बताया कि वो चौपाटी पर सुबह के 4 बजे तक शराब पीते थे. कई दफा पुलिस उन्हें पहचानकर अपनी गाड़ी में बैठा लेती थी, ताकि वो सुरक्षित रहें.
Photo: Instagram @iam_johnylever
पुराने दिनों को याद करते हुए जॉनी बोले- मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज लिमिट में पिएं. मैंने अपनी हदें पार कर ली थीं. मैं एक शराबी बन गया था.
Photo: Instagram @iam_johnylever
'मैं चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक शराब पीता रहता था. कई बार पुलिस आती, लेकिन जब वो मुझे पहचान लेते थे, तो हंसकर कहते थे, 'अरे, जॉनी भाई' और फिर वो मुझे अपनी गाड़ी में बैठाकर सेफ्ली पीने देते थे.'
Photo: Instagram @iam_johnylever
जॉनी आगे बोले- सक्सेस आपके दिमाग पर असर डालती है. एक समय पर मेरे बिना कोई फिल्म नहीं बनती थी. मैं इंटरनेशनल शोज भी कर रहा था और लगातार ट्रैवल भी कर रहा था.
Photo: Instagram @iam_johnylever
'इन सब में मैंने खुद को खो दिया था. लेकिन फिर मैंने शराब छोड़ने का फैसला लिया और अब पिछले 24 सालों से मैंने शराब नहीं पी है.' बता दें कि इस खुलासे के दौरान जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी मौजूद थीं.
Photo: Instagram @iam_johnylever