21 Feb 2024
Credit: Instagram
जॉन अब्राहम प्रिया रुंचाल से शादी के बाद पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. इस बात को उन्होंने अब रिवील किया है.
जॉन ने बताया कि कैसे पत्नी प्रिया ने उन्हें सरप्राइज दिया था और अपने घर नए मेहमान का वेलकम किया था.
जॉन पेरेंट बनकर बेहद खुश हैं. अरे, चौंकिए मत, एक्टर पेरेंट जरूर बने हैं, लेकिन यहां बात उनके बेबी नहीं बल्कि उनके पेट बेली की हो रही है.
हाल ही में जॉन ने पत्नी प्रिया संग अपने पेट डॉगी बेली का जन्मदिन मनाया और अपनी फैमिली कम्प्लीट होने की फीलिंग्स भी शेयर की.
जॉन बोले- प्रिया एक पपी बेली को रेस्क्यू करा कर लाई थीं, जिसने हमारे घर में एंट्री लेते ही हमारी दुनिया बदल दी.
वो हमारे बेड में आ जाती थी, हमें पहली बार पेरेंट्स होने की फीलिंग दिलाई. हम भी उसके साथ प्यार में बह गए.
वो सुबह जल्दी उठ जाती है, खिड़की के पास बैठती है. हमारे साथ ऑफिस आती है. हमारे इको-सिस्टम में बहुत कम्फर्टेबल हो चुकी है.
हमें उसे देखते ही पता चल गया था कि वो हमारी जिंदगी में कितनी जरूरी है. पहली नजर का प्यार है वो.
जॉन के पास दो पेट डॉगीज हैं. पत्नी प्रिया के साथ मिलकर वो इनका अपने बच्चों जैसा ध्यान रखते हैं.