सीक्रेट रखी पत्नी संग पर्सनल लाइफ, तंग करती हैं बॉलीवुड पार्टीज! एक्टर बोला- शादी से पहले...

11 AUG 2025

Photo: Instagram @thejohnabraham

जॉन अब्राहम उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं. एक्टर अपनी पत्नी प्रिया रुंचाल के भी बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते.

जॉन की 'सीक्रेट लाइफ'

Photo: Instagram @priyarunchal

जॉन की शादी को 10 साल हो चुके हैं, कपल ने अभी तक बेबी भी प्लान नहीं किया है. वो बस अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने में विश्वास रखते हैं.  

Photo: Instagram @priyarunchal

जॉन ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो नहीं चाहते कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई बात करें, इसलिए उन्होंने कभी भी कोई एजेंट या पीआर नहीं रखा.

Photo: Instagram @thejohnabraham

जॉन ने कहा कि,"ये मेरा बहुत सोच-समझकर लिया हुआ फैसला है, क्योंकि मेरी फिल्मों का मेरी पर्सनल लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है. इतने सालों में कभी पब्लिसिस्ट या एजेंट नहीं रखा.'' 

Photo: Instagram @thejohnabraham

''मेरे लिए बाहर कोई खबरें गढ़ने वाला नहीं है. जैसे ही मेरी फिल्में खत्म होती हैं, मैं मीडिया की नजरों से दूर हो जाता हूं और सिर्फ तब सामने आता हूं जब सच में कुछ कहने लायक हो.''

Photo: Instagram @thejohnabraham

जॉन ने ये भी बताया कि फिल्मों के अलावा उनका ध्यान उनकी दूसरी पसंद पर होता है. खासकर शिलॉन्ग में उनका फुटबॉल एकैडमी. इसके अलावा वो स्क्रिप्ट भी लिखते हैं.

Photo: Instagram @thejohnabraham

जॉन ने कहा कि उनकी और उनकी पत्नी की लो-प्रोफाइल लाइफस्टाइल उनकी डिसिप्लिन्ड रूटीन से मेल खाती है, जिसमें बॉलीवुड पार्टियों से दूरी शामिल है. 

Photo: Instagram @thejohnabraham

जॉन बोले,"मैं शादी से पहले भी पार्टियों में नहीं जाता था. मैंने हमेशा दूरी बनाई क्योंकि वहां म्यूजिक बहुत तेज होता है और मैं शराब नहीं पीता.''

Photo: Yogen Shah

''मुझे शराब से दिक्कत है. सिर्फ मेरे पापा सिंगल मॉल्ट (व्हिस्की) पसंद करते हैं. इसके अलावा, मैं बहुत जल्दी सो जाता हूं और सुबह 4-4:30 बजे उठता हूं. उठते ही जितना हो सके पढ़ता हूं और दुनिया भर की खबरें जानता हूं.''

Photo: Instagram @thejohnabraham