john abraham

'धर्म में नहीं विश्वास, लोगों की आस्था देख होती है जलन', क्यों बोले जॉन अब्राहम

AT SVG latest 1

15 AUG

Credit: Instagram

john 1

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम धर्म में विश्वास नहीं रखते हैं. इतना ही नहीं जो लोग भरोसा करते हैं उनसे उन्हें जलन भी होती है, ऐसा उन्होंने खुद कहा है. 

भगवान में नहीं मानते जॉन 

image

जॉन अब्राहम खुद को नास्तिक बताते हैं. धर्म को लेकर उनकी सोच थोड़ी अलग है. उन्हें ये कई हद तक बेतुका लगता है. 

image

TRS से बातचीत में जॉन बोले- मुझे उन लोगों से जलन होती है जो आस्था रखते हैं क्योंकि आस्था पहाड़ों को भी हिला सकती है. आस्था, विश्वास, ये बहुत बड़ी चीजें हैं.

image

मेरे लिए धर्म यही है. ईसाई, मुस्लिम, हिंदू, यहूदी, बौद्ध, जैन, सिख, आप जो भी हों, आस्था सबसे जरूरी चीज है. मेरे लिए सबसे बड़ा भगवान आस्था ही है.

image

मैं साइंस को मानता हूं इसलिए मैं एक साइंटिफिक इंसान हूं. अगर कोई एजुकेटेड अप्रोच अपनाता है तो ये बहस करना मुश्किल होगा कि ईश्वर है या नहीं. 

image

मैं ये नहीं कह रहा हूं कि कोई भगवान नहीं है. लेकिन जो कोई ईश्वर में विश्वास करता है, वो अपने विश्वास के कारण करता है. ये विश्वास ही है जो लोगों को प्रेरित करता है.

image

जॉन ने आगे कहा- मैं किसी के खिलाफ नहीं जाना चाहता क्योंकि मैं लोगों का और उनके धर्मों का सम्मान करता हूं. लेकिन जब किसी धर्म में बेवजह की कस्टम लाई जाती हैं...

image

जैसे कुछ रीति-रिवाज और परंपराएं जिन्हें देखकर आप सोच में पड़ जाते हैं कि- क्यों? आखिर हो क्या रहा है? तो मुझे ये बेतुका लगता है.

image

जॉन ने बोले कि मैं लोगों की धार्मिक आस्था पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. मैं बस इतना कहूंगा कि समझदारी से काम लें.

john abraham 4 1

जॉन की 15 अगस्त को वेदा रिलीज हुई है. देशभक्ति से चूर इस फिल्म में एक्टर कोर्ट मार्शल किए गए आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं.