17 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पठान हुई ब्लॉकबस्टर हिट, खुशी में जॉन अब्राहम ने खुद को गिफ्ट की लाखों की बाइक
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म पठान की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं. इस खुशी में उन्होंने नई बाइक खरीदी है.
जॉन ने खरीदी बाइक
जॉन अब्राहम फिटनेस फ्रीक हैं. इसके साथ ही उन्हें बाइक्स का भी शौक है.
अब अपने इसी शौक को पूरा करते हुए जॉन ने खुद को एक बेहतरीन बाइक गिफ्ट की है.
जॉन अब्राहम ने खुद को नई 2023 Suzuki Hayabusa बाइक गिफ्ट की है.
जॉन अब्राहम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें वो अपनी नई बाइक को अनपैक कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन की ये नई बाइक लगभग 17 लाख रुपये की है.
Suzuki Hayabusa बाइक हमेशा से जॉन के कलेक्शन का हिस्सा रही है. बीते सालों में उन्होंने नए मॉडल से उसे अपग्रेड किया है.
अब उन्होंने इस बाइक का लेटेस्ट मॉडल MY2023 को खरीदा है.
उनके पास इसके अलावा यामाहा आर वन, डुकाटी डियावल, यामाहा वी-मैक्स संग अन्य बाइक्स हैं.
ये भी देखें
टीवी का मशहूर एक्टर पत्नी से ले रहा तलाक? तोड़ी चुप्पी, बोला- मैंने कहा था...
पिता करण जौहर से लॉन्च नहीं होना चाहते 'नेपो बेबी' यश, Video देख होंगे लोटपोट
'धोखा दिया तो...', जब पतियों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बोली थीं सुनीता, महिलाओं को दी थी सलाह
करियर के लिए छोड़ा पति, तलाक के बाद एक्ट्रेस ने देखे बुरे दिन, बोली- गलती हुई