2 अगस्त 2024
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
जॉन अब्राहम जल्द फिल्म 'वेदा' के साथ सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का ट्रेलर गुरुवार, 1 अगस्त को रिलीज किया गया था, जिसमें उन्हें इंटेंस अवतार में देखा गया.
ट्रेलर लॉन्च के बाद जॉन अब्राहम ने अपने को-स्टार्स शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी के साथ मिलकर मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान जॉन को गुस्सा आ गया.
एक पत्रकार ने जॉन अब्राहम से पूछा कि वो एक्शन फिल्मों के बजाए कुछ नया क्यों नहीं करते हैं. ये बात जॉन को पसंद नहीं आई. उन्होंने जवाब में कहा, 'आपने फिल्म देखी है?'
जॉन अब्राहम ने आगे कहा, 'क्या मैं बेकार सवालों और बेवकूफों को जवाब दे सकता हूं? नहीं मैं तो आपको सिर्फ डायरेक्टली ये कहना चाहता हूं कि ये फिल्म अलग है.'
john abraham 5
john abraham 5
'मेरे हिसाब से तो ये बहुत इंटेंस परफॉरमेंस है जो मैंने दी है. जाहिर है आपने फिल्म नहीं देखी है. फिल्म देखिए आप. उसके बाद मैं पूरी तरह आपका हूं आप जो भी कहें.'
अंत में जॉन अब्राहम ने कहा, 'लेकिन अगर आप गलत साबित हुए तो मैं आपको छोड़ूंगा नहीं.' एक्टर की फिल्म 'वेदा', 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
फिल्म 'वेदा' में जॉन के साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी. फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित है, जो समाज की बेड़ियों को तोड़ आगे बढ़ती है. इसका क्लैश 'स्त्री 2' से हो रहा है.