क्यों हुआ 27 साल की सोफी टर्नर का तलाक? दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद ऐसे बिगड़ा रिश्ता

8 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा के जेठ और सिंगर जो जोनस और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सोफी टर्नर तलाक ले रहे हैं. दोनों की 4 साल की शादी खत्म हो रही है.

तलाक ले रहे प्रियंका के जेठ-जेठानी

दोनों के कुछ दिन पहले ही एक बयान जारी कर ऐलान किया है कि वो आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं. इस बीच दोनों को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं.

लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, कपल की शादी के टूटने का कारण जो जोनस का सोफी को उनकी दूसरी दूसरी बेटी के जन्म के बाद सपोर्ट ना करना है.

कहा ये भी जा रहा है कि दूसरी बेटी को जन्म देने के बाद सोफी घर पर रहना चाहती थीं. उन्हें बाहर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन जो जोनस जबरदस्ती उन्हें अपने साथ इवेंट्स में लेकर जाते थे.

TMZ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले साल बेटी को जन्म देने के बाद सोफी इवेंट्स में जाना और फोटो खिंचवाना नहीं चाहती थीं. लेकिन फिर भी वो जो के साथ इवेंट्स का हिस्सा बनीं.

सूत्र के मुताबिक, एक इवेंट में सोफी टर्नर ने की लोगों के सामने साफ कर दिया था कि वो कम्फर्टेबल नहीं हैं और वहां नहीं रहना चाहती हैं. इसके बाद के इवेंट में जो अकेले दिखे थे.

सूत्रों का कहना ये भी है कि लोगों को काफी पहले समझ आ गया था कि जो और सोफी के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा.

कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो जोनस को सोफी टर्नर के पार्टी करने की आदत से दिक्कत है. दोनों का लाइफस्टाइल एकदम अलग है और इसीलिए वो साथ नहीं रह पा रहे हैं.

जो जोनस की लेटेस्ट फोटोज में उन्हें अपनी वेडिंग रिंग के बिना देखा गया था. जो अपने बच्चों संग घूमने निकले थे. यहां उनके साथ कोई मिस्ट्री वुमन नजर आई थी.

जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी 1 मई 2019 को पेरिस में हुई थी. दोनों की दो बेटियां हैं. तलाक के बाद भी दोनों मिलकर बेटियों का ख्याल रखेगा.