7 June, 2023 PC: Instagram


कहां हैं TV की 'जोधा'? लाइमलाइट से दूर, पति-बेटे संग ऐसे गुजार रहीं जिंदगी

कहां हैं टीवी की 'जोधा'



फेमस टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' की जोधा आपको याद हैं? इस शो में एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने जोधा बाई का रोल प्ले किया था. 

Pic Credit: Getty Images

जोधा बाई बनकर जब परिधि शर्मा छोटे पर्दे पर नजर आईं, तो हर कोई उनकी सादगी और दिलकश अदाओं पर दिल हार बैठा. 

Pic Credit: Getty Images


जोधा के रोल में परिधि शर्मा ने शानदार एक्टिंग की. शो तो खत्म हो गया, लेकिन एक्ट्रेस को आज भी जोधा के नाम से ही जाना जाता है. 

Pic Credit: Getty Images

परिधि शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'तेरे मेरे सपने' से की थी. इसके बाद वो 'रुक जाना नहीं' सीरियल में भी दिखाई दीं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन एक्ट्रेस को खास पहचान नहीं मिली. लेकिन 'जोधा अकबर' सीरियल में अकबर की जोधा बनकर एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गईं. 

Pic Credit: Getty Images

शो खत्म होने के बाद टीवी की जोधा फिर से गुमनामी में चली गईं. ब्रैक लेने के बाद एक्ट्रेस ने 'ये कहां आ गए हम' और 'पटियाला बेब्स' समेत कई शोज किए, लेकिन उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली. 

Pic Credit: Getty Images

परिधि शर्मा को आखिरी बार साल 2021–2022 में 'चीकू की मम्मी दूर की' में देखा गया था. इस शो के बाद से वो स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.

Pic Credit: Getty Images


 एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2016 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. वो अक्सर बेटे संग तस्वीरें भी शेयर करती हैं. लेकिन मां बनने के बाद उन्हें वैसे किरदार नहीं मिले, जिसकी एक एक्ट्रेस को चाहत होती है. 

Pic Credit: Getty Images

परिधि शर्मा फिल्हाल स्क्रीन से दूर अपने पति और बेटे संग फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस के पति का नाम तन्मय सक्सेना है, जो एक बिजनेसमैन है

Pic Credit: Getty Images

ये देखना दिलचस्प होगा कि परिधि शर्मा कब और किस शो से वापसी करती हैं?

Pic Credit: Getty Images