हर हफ्ते हो रहीं नॉमिनेट, फिर भी बनीं घर की कैप्टन, क्या जीत पाएंगी बिग बॉस की ट्रॉफी?

7 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में एक्ट्रेस जिया शंकर का गेम अब जाकर कुछ मजबूत होता नजर आ रहा है. 

विनर बन सकती हैं जिया

पहले ही हफ्ते से जिया घरवालों के निशाने पर दिख रही हैं. तीन हफ्ते शो को बीत चुके हैं और तीनों हफ्ते ये नॉमिनेट हुईं.

हालांकि, इस हफ्ते क्योंकि इन्होंने कैप्टेंसी टास्क जीत लिया था, इसलिए अपनी जगह इन्होंने पूजा भट्ट को नॉमिनेशन में डाल दिया.

वरना 'बिग बॉस ओटीटी' से बाहर होने की तलवार हर हफ्ते जिया पर लटकती दिखी है. 

इसके साथ ही जिया को जनता का प्यार भी मिल रहा है जो हो हफ्तों से इन्हें ज्यादा वोट्स मिलते नजर आ रहे हैं.

शुरुआत में तो जिया का गेम प्लान काफी अजीब नजर आया. घर में चुप रहना, अपनी राय न रखना, खुद की आवाज न उठाते इन्हें देखा गया है.

जैद हदीद के साथ इनका शायद लव एंगल ऑडियन्स को पसंद आ रहा है. पलक और आकांक्षा से तो इनका गेम कमजोर ही दिखा था.

पर अब कैप्टन बनने के बाद से जिया का रूप बदला-बदला दिख रहा है. कहना गलत नहीं होगा, शायद वह ओवरकॉन्फिडेंट हो गई हैं.

दो बार ऑडियन्स ने उन्हें वोट देकर बचाया है तो कहना गलत नहीं होगा कि जिया बिग बॉस की ट्रॉफी ही कहीं जीतकर न ले जाएं.