करोड़पति बिजनेसमैन संग रिश्ते में एक्ट्रेस, कौन है? परिवार से मिल चुकी मंजूरी

27 Apr 2025

Credit: Jiya Shankar

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' से सुर्खियों में आईं जिया शंकर रिश्ते में हैं. कनव सिंगला नाम के शख्स के साथ इनकी फोटो वायरल हो रही है. 

रिश्ते में जिया

दरअसल, फैन्स ने जब कनव संग जिया को स्पॉट किया तो उनका कहना रहा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. यूट्यूब अभिषेक मलहन के बाद जिया किसी के साथ नजर आई हैं. 

कुछ समय पहले जिया अमृतसर गई थीं, जहां से उनकी और कनव की एक तस्वीर वायरल हुई. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अबतक रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है.

बात करें कनव की तो वो पेशे से बिजनेसमैन हैं. लुधियाना, पंजाब के ये रहने वाले हैं. टेक इंडस्ट्री में इनका काफी नाम है. जिया और ये हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए थे. 

एक इंटरव्यू में जिया ने कहा था कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं. हालांकि, अफेयर करने में वो पीछे नहीं हटेंगी, लेकिन शादी के बारे में वो बहुत सोचेंगी. 

जिया ने कहा था कि उनकी परवरिश एक सिंगल मदर ने की है. एक महिला किस तरह की स्थिति को फेस करती है वो अच्छी तरह जानती हैं.