क्या? बिहार की मनीषा को बदनाम करने के लिए जिया ने दिए एक करोड़!

20 अगस्त 2023

Photos: Instagram

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन खत्म हो चुका है, एल्विश यादव जीत चुके हैं. लेकिन इसकी कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 

बिग बॉस की कॉन्ट्रोवर्सी बाकी है

हाल ही में खबर आई कि जिया शंकर ने मनीषा रानी को बदनाम करने के लिए पैपराजी को चार लाख रुपये दिए. 

ये बात जिया के कानों तक भी पहुंची, उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि चार लाख नहीं एक करोड़ दिए हैं. 

जिया ने वीडियो जारी कर कहा- दोस्तों, सच में, मनीषा के फैंस या ‘अभिषा’ के फैंस, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि क्या चल रहा है यहां?

जैसे, तुम लोगों के पसंदीदा हैं, किसी और के कोई और पसंदीदा हैं. तुम्हें ये सब करने की ज़रूरत नहीं है. तुम लोग ऐसे सब डाल रहे हो यार.

मैंने विरल भयानी को 4 लाख दे दिए ताकि मनीषा को बदनाम किया जा सके. 4 लाख नहीं भाई 1 करोड़ दिए थे. क्या बकवास है ये? ऐसी गलत-गलत खबर, तुम लोग फैला रहे हो?

ढंग से चीजें पहले पता करो ना. 1 करोड़ का तुम लोगों ने 4 लाख कर दिया? इतनी मेहनत इसी लिए तो कर रही थी मैं. क्या यार मेरी पीआर कुछ काम की नहीं है.

बता दें, शो में मनीषा और अभिषेक मल्हान की दोस्ती को काफी पसंद किया गया था. वहीं जिया ने भी अभिषेक के लिए अपनी लगाव जाहिर किया था. 

ऐसे में मनीषा के फैंस को ये रास नहीं आया कि अभिया ट्विटर पर ट्रेंड हुआ. इसलिए सोशल मीडिया पर ये खबर उड़ी कि जिया ने मनीषा को बदनाम करने के लिए पैसे दिए.