प्यार या अत्याचार? लव ट्राएंगल के सहारे गेम खेल रहीं जिया, फ्लॉप स्ट्रेटेजी से जीतेंगी शो?

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सेलेब्स के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री लेना भले ही आसान होता है, लेकिन गेम में अपनी जगह बनाना और दर्शकों को इंप्रेस करना उतना ही मुश्किल है. 

बिग बॉस में क्यों कंफ्यूज जिया?

कई बार सितारे शो में बड़े जोरों-शोरों के साथ एंट्री करते हैं, लेकिन फिर फुस्स हो जाते हैं. उन्हीं में से एक बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट जिया शंकर भी हैं. 

जिया ने शो में एंट्री लेते समय सलमान खान के सामने बहुत बड़ी-बड़ी बातें की थीं. लेकिन गेम में वो उतनी ही फीकी नजर आ रही हैं. उनका गेम में कोई स्टैंड ही नहीं है. कैप्टन बनकर भी उन्होंने सभी हाउसमेट्स को निराश किया.

जिया को घरवालों ने कंफ्यूज पर्सनैलिटी का टैग दे दिया है, क्योंकि वो खुद से कोई फैसला ही नहीं ले पाती हैं. जिया को देखकर लगता है कि वो शो में अपने गेम प्लान की वजह से नहीं, बल्कि लव एंगल के सहारे आगे बढ़ना चाहती हैं.

ऐसा इसलिए, क्योंकि शुरुआत से लेकर अब तक शो में जितनी भी जोड़ियां बन रही हैं, जिया सभी में शामिल हैं. हैरान हो गए ना? आइए बताते हैं कैसे?

बिग बॉस के शुरुआती दो हफ्तों में जैद हदीद पूरी तरह से आकांक्षा पुरी पर फिदा थे. जैद ज्यादातर आकांक्षा के साथ ही दिखाई देते थे. आकांक्षा के लिए उन्होंने अपनी फीलिंग्स का भी इजहार किया था.

लेकिन जिया हमेशा आकांक्षा और जैद की बॉन्डिंग के बीच ही दिखाई दीं. अब घर में एक जोड़ी फलक नाज और अविनाश की बन रही है. अविनाश ने खुलेआम कहा कि उन्हें फलक अच्छी लगती हैं.

फलक-अविनाश का बॉन्ड शुरुआत से काफी स्ट्रॉन्ग है. लेकिन जिया को भी अविनाश पर क्रश है. दूसरे हफ्ते में जब अविनाश ने जिया को नॉमिनेट किया था तो उन्होंने रो-रोकर कहा था कि वो अविनाश को पसंद करने लगी थीं.

अब बिग बॉस हाउस में ऐसी चर्चा चल रही है कि जिया, अभिषेक और मनीषा का ट्राएंगल बन चुका है. फलक और बेबिका इस बात को लेकर मजाक करती भी दिखीं. 

कुल मिलाकर लव ट्राएंगल का हिस्सा बनने के अलावा जिया का घर में कोई गेम प्लान या स्ट्रेटेजी नहीं है. अब सवाल ये है कि क्या इस तरह से वो शो जीत पाएंगी?