31 Mar 2025
Credit: Jiya Shankar
एक्ट्रेस जिया शंकर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' से दर्शकों के बीच पॉपुलर हुईं. तगड़ी फैन फॉलोइंग के साथ ये फिनाले तक भी पहुंचीं.
शो के बाद एक इंटरव्यू में जिया ने बताया था कि वो भी शादी करना चाहती हैं, लेकिन अब शायद एक्ट्रेस के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं.
दरअसल, एक मेकअप वीडियो में जिया ने कहा कि वो सिंगल रहना चाहती हैं. शादी करने की अब कोई इच्छा नहीं है. मां के साथ वो अकेली रहना चाहती हैं.
जिया ने कहा- मैंने डिसाइड कर लिया है कि मैं शादी नहीं करूंगी. मुझे रिलेशनशइप चाहिए ही नहीं. लड़कों का झंझट नहीं चाहिए.
"मैं बाली में एक विला खरीदूंगी. अपनी मां, बिल्ला और 2 डॉग्स के साथ मैं वहां अकेले रहूंगी." इससे पहले एक इंटरव्यू में जिया ने कहा था कि वो ओल्ड स्कूल महिला हैं.
"गलत जेनरेशन में पैदा हो गईं. टाइम पर पैदा हुई होती तो मैं शादी करती. ये हुकअप कल्चर कब आ गया मुझे नहीं पता चला. मैं इसको मानती भी नहीं."