रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जिया शंकर कैप्टन बनी हुई हैं, लेकिन बिग बॉस अब उनसे यह अधिकार छीन रहे हैं.
जिया को किया गया टॉर्चर
लेटेस्ट एपिसोड में जिया को सभी घरवाले टॉर्चर करते दिखने वाले हैं. इसमें अभिषेक, मनीषा और अविनाश होंगे.
बेबीका भी जिया को ब्लैक थ्रोन पर से उतारने की पूरी कोशिश करती नजर आएंगी.
बिग बॉस कहते सुनाई देंगे कि क्योंकि जिया को कैप्टेंसी काफी स्ट्रेसफुल लग रही है, इसके लिए वह किसी और को यह जिम्मेदारी देना चाहते हैं.
मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें जिया पर घरवाले कच्चे अंडे, शेविंग फोम और मुंह पर मिर्च लगाते दिख रहे हैं.
पर अविनाश आकर जिया पर पानी डाल देते हैं और सबकुछ साफ हो जाता है.
इसी बीच अभिषेक और अविनाश के बीच लड़ाई हो जाती है. अभिषेक कहते हैं कि उन्हें यह गेम खेलना ही नहीं है.
अविनाश का कहना होता है कि वह अपनी सीमा में रहकर खेलना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने जिया पर पानी डाला.
मनीषा रानी भी पीछे नहीं रहतीं, जिया को थ्रोन से उतारने की पूरी कोशिश करती नजर आती हैं.