23 दिसंबर 2022
बेड पर लेटकर पंचायत के सचिव जी ने दिए पोज, यूजर्स बोले- गांव में सड़क नहीं बनी
पंचायत के सचिव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार ने फिल्मफेयर ओटीटी का अवॉर्ड जीता है.
जितेंद्र ने पंचायत सीजन 2 के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल) का अवॉर्ड जीता है.
जितेंद्र ने अपनी कई फोटोज और वीडियो को शेयर किया है. इनमें उन्हें बेड और बाथटब में पोज करते देखा जा सकता है.
उनके फोटोज को देखने के बाद फैंस ने सचिव जी के मजे लेने शुरू कर दिए हैं.
यूजर्स का कहना है कि सचिव जी यहां पोज दे रहे हैं और वहां फुलेरा गांव की सड़क अभी तक नहीं बनी है.
कुछ यूजर्स ने कहा कि जितेंद्र कुमार, अनन्या पांडे वाला पोज कर रहे हैं.
पंचायत सीजन 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसमें जितेंद्र के काम की भी तारीफ हुई थी.
जितेंद्र ने इसके बाद फिल्म जादूगर में काम किया था. अफसोस वो इतनी ज्यादा नहीं चली.
Heading 2
ये भी देखें
आम्रपाली संग की सीक्रेट सेकेंड वेडिंग, क्यों कुबूल कर मुकरे निरहुआ? मचा हंगामा
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें