11 अप्रैल को Ullu ऐप पर नई सीरीज रिलीज हुई है. नाम है 'रिक्शावाला'. फिल्म में जिनी जैज लीड रोल में हैं, जिनके किरदार का नाम शिखा है.
'रिक्शावाला' में शिखा बनकर वो दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहीं. इसलिए अब उनके बारे में थोड़ा डिटेल में जान लेते हैं.
जिनी जैज मॉडल एक्ट्रेस हैं, जो टॉपलेस होकर सुर्खियों में आई थीं. एक्ट्रेस इरॉटिक सीन देने के लिए जानी जाती हैं, उन्हें इस तरह के सीन्स से किसी तरह का परहेज नहीं है.
हालांकि, इस वजह से अकसर उन पर अश्वलीलता परोसने का आरोप भी लगता आया है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में बहुत सी छोटी-मोटी सीरीज और फिल्म की, पर उन्हें पहचान 'चरमसुख' सीरीज से मिली.
'चरमसुख- जाने अनजाने में' में उन्होंने बेहद बोल्ड सीन दिए थे, जिसकी हर तरफ खूब चर्चा हुई. इसके बाद उनके करियर में एक टर्निंग प्वॉइंट आया और वो फेमस हो गईं.
एक इंटरव्यू के दौरान जिनी ने कहा था कि वो प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानती हैं. यही कारण है कि वो हमेशा चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने की कोशिश करती हैं.
जिनी जैज गोवा की रहने वाली हैं, जो 2016 में गोवा से मुंबई शिफ्ट हुई थीं. अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक की वजह से उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 381K फॉलोअर्स हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है.