29 नवंबर 2022
सोर्स- इंस्टाग्राम
19 साल का हो गया जिमी शेरगिल का बेटा, पापा की तरह है गुड लुकिंग
जिमी शेरगिल बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. उनकी क्यूटनेस के चर्चे आज भी होते हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक बार जिसे जानकर आपको हैरानी होगी वो ये है कि जिमी 51 साल के हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, फॉरेवर यंग दिखने वाले जिमी शेरगिल का 18 साल का बेटा भी है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साल 2001 में जिमी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रियंका पुरी से शादी कर ली थी.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
इस शादी से उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम वीर है. वीर शेरगिल अब 18 साल के हो गए हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
वीर भी अपने पिता जिमी की तरह गुड लुकिंग और टॉल हैं. फोटोज से पता चलता है कि वो फिटनेस फ्रीक हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
जिमी अपने बेटे के काफी करीब हैं. अक्सर ही वो बेटे संग अपनी फोटो पोस्ट करते हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया पर अभी से ही वीर शेरगिल को बढ़िया फैन फॉलोइंग मिल गई है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
वैसे अगर जिमी का बेटा भी फिल्मों में एंट्री करता है तो फैंस को काफी खुशी होगी.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ये भी देखें
कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर
टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती
पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब