बिग बॉस 17 में घरवालों के मकान बंटने के साथ उनके रिश्ते भी डगमगाने लगे हैं. नॉमिनेशन टास्क में घरवाले खुलकर एक दूसरे पर भड़ास निकालते दिखे.
इस बार यूट्यूबर अरुण ने जिग्ना वोरा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया. अरुण की इस हरकत से जिग्ना को काफी बुरा लगा.
रात के समय जिग्ना शो में अपनी दोस्त रिंकू धवन, मन्नारा और ऐश्वर्या संग नॉमिनेशन टास्क को डिस्कस करती दिखीं.
ऐश्वर्या गुस्से में बोलीं-जिग्ना जी ने अरुण की चड्डियां तक धोई हैं, फिर भी उसने जिग्ना जी को नॉमिनेट कर दिया है.
ऐश्वर्या की बात पर मन्नारा कहती हैं- यार ऐसे मत बोल...लेकिन ऐश्वर्या और जिग्ना चिल्लाकर कहती हैं- क्यों ना बोलें? उन्हें शर्म आनी चाहिए.
ऐश्वर्या आगे कहती हैं- अरुण ने जिग्ना जी से पूरे कपड़े धुलवाए, चड्डियां तक धुलवाई हैं. उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए.
ऐश्वर्या कहती हैं- मैं तो अपने पति नील के अंडरगारमेंट्स नहीं धोती. मैं कभी ना धोऊं इसके अंडरगारमेंट्स.
ऐश्वर्या फिर जिग्ना से कहती हैं अरुण से ये बात कहो. चुप नहीं रहो. लेकिन जिग्ना इस बारे में अरुण से बात करने से इनकार कर देती हैं.
बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते मौसम की तरह बदल रहे हैं. वहीं, अब इस हफ्ते घर से कौन बेघर होता है ये देखने वाली बात होगी.