'साथ सोने को तैयार थे लोग, लेकिन नौकरी देने को नहीं', बोलते हुए रो पड़ीं जिग्ना वोरा

21 NOV 2023

Credit: Jigna Vora Instagram

पूर्व क्राइम जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा बिग बॉस 17 में अपनी सच्चाई साबित करने आई हैं. जिग्ना शो में अक्सर ही अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं.

जिग्ना का छलका दर्द

अब लेटेस्ट एपिसोड में जिग्ना अपने बेटे को याद करके इमोशनल होती दिखीं. उन्होंने अपनी जिंदगी के एक कड़वे सच से पर्दा उठाया.

ऐश्वर्या शर्मा से बात करते हुए जिग्ना ने कहा कि वो दिल पर पत्थर रखकर अपने बेटे को खुद से और मुंबई से दूर रखती हैं, ताकि उनके अतीत की परछाई उनके बेटे पर ना पड़े.

जिग्ना बोलीं- मैंने अपने लड़के को यहां से भेजा है, उसकी सेफ्टी की वजह से. मैं नहीं चाहती वो यहां पर रहे और कल को उसपर कुछ उंगली उठे. 

मेरा एक ही लड़का है. इन सब वजह से मुझे लगता है कि वो दूर ही ठीक है. बेटे के बारे में बात करते हुए जिग्ना रो पड़ीं. रोते हुए बोलीं- मैंने कैसे उसे खुद से दूर भेजा होगा...जरा सोच.

मैं नहीं चाहती थी यहां वो रिस्क ले. उसको यहां जॉब नहीं मिलती थी. लोग यहां उसे कहते थे एक खूनी का लड़का है. मुंबई में इंजीनियरिंग में उसको एडमिशन नहीं मिला. उसे पुणे जाकर फिर होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना पड़ा.

जिग्ना आगे रोते हुए बोलीं- मुझे भी जॉब नहीं मिली, लेकिन मेरे साथ सोने के लिए 100 लोग तैयार हैं. जॉब देने के लिए कोई तैयार नहीं है, लेकिन डेट पर ले जाने के लिए उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है.

पब्लिक फेस हूं ना, 100 में से कम से कम 2 लोग तो पहचानेंगे ना अरे ये मर्डर्र जिग्ना वोरा है. CEO को होटल के रूम में ले जाने को प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन जॉब देने और इज्जत देने में परेशानी है. 

जिग्ना की जिंदगी की मुश्किलों के बारे में जानकर फैंस भी उनके लिए सहानुभूति दिखा रहे हैं और उन्हें एक स्ट्रॉन्ग महिला बताकर सराहना कर रहे हैं.