20 April 2024
फोटो- जिग्ना वोरा
जिग्ना वोरा कुछ साल पहले काफी कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी थीं. उनपर छोटा राजन संग संबंध होने का आरोप लगाया गया था. जिग्ना पर वेब सीरीज 'स्कूप' भी बनी है, जहां उनकी पर्सनल लाइफ को बहुत ही बारीकी से दिखाया गया है.
हाल ही में जिग्ना, 'द अशोक पंडित शो' में नजर आईं. यहां उनसे जेल में बताई पहली रात को लेकर सवाल हुआ. पर जिग्ना ने जेल में हुई एंट्री के बारे में बताया.
जिग्ना ने कहा- पहली रात, मैं पहले दिन की बात करती हूं आपके साथ. जब जेल में एंटर होते हैं तो वहां एक रूल होता है कि आपका स्ट्रिप चेक होता है.
"कपड़े उतरवाए जाते हैं. मेरा भी हुआ, क्योंकि वो रूल होता है. उस समय मेरे पीरियड्स आए हुए थे. मेरे सारे कपड़े उतरवाए गए थे."
"मुझे खड़े होने का कहा. बैठने को कहा. सब कराया. मैं ब्लीड कर रही थी. और हम लोगों को महिला कॉन्स्टेबल ही चेक करती हैं. पर फिर भी सबके लिए ये काफी झकझोर देने वाला एक्स्पीरियंस होता है."
"आपने कुछ किया नहीं होता है, फिर भी आपको ये सब फेस करना पड़ता है. और सबसे बुरी बात ये थी कि रूम के बाहर एक कॉन्स्टेबल बैठा था जो सब नोट कर रहा था."
"उस रूम से बाहर निकलकर आकर मुझे उस कॉन्स्टेबल को फेस करना पड़ा. और उसके चेहरे पर जो अजीब से मुस्कान मैंने देखी थी. वो मुझे आज भी याद है."
"उसकी मुस्कान बता रही थी कि वो जानता है कि इस औरत के साथ अंदर क्या हुआ है. वो शायद ये सब इमैजिन कर रहा होगा. मेरे लिए ये काफी खराब एक्स्पीरियंस था."