महाभारत शो के अर्जुन का बेटा होकर भी नहीं मिला काम, एक्टर जिबरान ने देखा स्ट्रगल

24 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुके जिबरान खान ने बॉलीवुड में ब्रेक मिलने को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि फिरोज खान उर्फ महाभारत के अर्जुन का बेटा होने के बावजूद उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा था. 

जिबरान ने सुनाई आपबीती

जिबरान को फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में देखा गया था. इसमें उन्होंने शाहरुख खान और काजोल के बेटे क्रिश का रोल निभाया था. वहीं से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट जिबरान फैंस के फेवरेट बने.

हालांकि अब 30 साल के हो चुके जिबरान के लिए बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू करना मुश्किलों भरा था. उन्होंने बताया है कि दूसरे स्टार किड्स के मुकाबले उनका स्टारडम तक का सफर अलग रहा है.

डेब्यू फिल्म पाने से पहले आए चैलेंज पर बात करते हुए जिबरान खान ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'अगर ये इतना ही आसान होता, मैं सालों पहले लॉन्च हो चुका होता.'

'दो सालों में K3G के 25 साल हो जाएंगे, यही बताता है कि कितना वक्त बीत चुका है. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री के अलग-अलग हिस्से हैं और मैं उस हिस्से से आता हूं जहां कनेक्शन नहीं दिए जाते.'

जिबरान ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता फिरोज खान ने कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री के बड़े चेहरों के पास लेकर जाएं और काम दिलाएं. पिता के जवाब ने उनकी जिंदगी बदल दी थी.

एक्टर ने कहा, 'मुझे याद है मैं 20 साल था और झुंझलाया हुआ था. मैंने उनसे कहा था मुझे कहीं लेकर चलिए, आपने बड़े नामों के साथ काम किया है, लोग आपको जानते हैं, आपकी इज्जत करते हैं.'

'तो दिक्कत क्या है. उन्होंने कहा था- जिबरान तुम बताओ, मैं तुम्हें ले जाऊंगा और फिर वो मुझे बोलेंगे कि फिरोज भाई ये एक्टर जैसा नहीं लगता तो तुम्हें कैसा लगेगा? वो मेरी लाइफ का बड़ा टर्निंग पॉइंट था.'

जिबरान ने कहा कि K3G के क्रिश के रूप में पहचान उन्हें पसंद नहीं थी, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने उसे पॉजिटिव लेना सीख लिया है. एक्टर ने फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.