एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड केस में आज बड़ा फैसला आने वाला है. इस मामले में जिया की मां ने सूरज पंचोली पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम लगाया है.
अब बात करते हैं कि आखिर सूरज पंचोली हैं कौन? सूरज बॉलीवुड के फेमस स्टार किड और एक्टर हैं.
वो जाने-माने एक्टर आदित्य पंचोली और एक्ट्रेस जरीना वहाब के बेटे हैं. डायरेक्टर राजन पंचोली, सूरज के दादा थे.
फिल्म 'एक था टाइगर' और 'गुजारिश' में सूरज पंचोली ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इसके बाद 2015 में उनकी एक्टिंग डेब्यू फिल्म 'हीरो' आई.
'हीरो' में सूरज के साथ सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने काम किया था. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस तले इस फिल्म को बनाया गया था.
ये फिल्म खास नहीं चली, लेकिन फिल्मफेयर से उन्हें बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड जरूर मिला था. इसके बाद उन्हें 'सैटेलाइट शंकर' और 'टाइम टू डांस' नाम की फिल्मों में देखा गया.
सूरज का करियर कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि उनका विवादों से नाता एक्ट्रेस जिया खान की वजह से जुड़ा था. दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे.
जिया और सूरज के रिश्ते के बारे में कम ही लोग जानते थे. 2013 में जिया को अपने घर में मृत पाया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस की मां राबिया ने बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज को ठहराया था.
जिया ने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा था. इस 6 पन्ने के नोट में उन्होंने अपने दर्द, धोखे और हिंसा से जुड़ी आपबीती बताई थी. 2018 में सूरज को जिया के सुसाइड मामले में आधिकारिक रूप से चार्ज किया गया.
जिया खान की मौत के मामले में सूरज पंचोली ने शुरुआत से खुद को निर्दोष बताया है. अब इस मामले पर बड़ा फैसला आने वाला है.