जिया खान का जन्म 28 फरवरी 1988 में न्यूयॉर्क में हुआ था. पर 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने घर पर सुसाइड कर जान दी.
जिया बड़े सपनों के साथ सात समंदर पार मुंबई आई थीं. वह टॉप की एक्टर बनना चाहती थीं.
जिया के पिता अली रिजवी खान, भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक थे. जबकि मां राबिया अमीन, हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस.
जिया को एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा. इन्होंने लंदन और न्यूयॉर्क में एक्टिंग और अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई पूरी की. सपनों को पूरा करने मुंबई आईं.
अमिताभ बच्चन के साथ जिया ने शुरुआत की जो कि दमदार रही. फिल्म 'निशब्द' (2007) में यह सदी के महानायक संग नजर आई थीं.
'निशब्द' के लिए जिया फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थीं.
इसके अलावा जिया ने आमिर खान संग फिल्म 'गजनी' की और अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल'.
दोनों में ही इनके किरदार और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. जिया ने महज तीन फिल्में कर दर्शकों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली थी.
एक्ट्रेस को जानवरों से बहुत प्यार था. जिया, पेटा की एम्बेसडर थीं. इसके अलावा कई राहत संस्थाओं की आर्थिक मदद के लिए भी काम करती थीं.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि जिया एक ट्रेन्ड सिंगर और डांसर भी थीं. पर शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था. एक्ट्रेस का इस दुनिया में सफर बहुत छोटा रहा.
दुनिया को यूं छोड़कर चले जाना यकीनन किसी बुरे सपने से कम नहीं. 28 अप्रैल को पूरे 10 साल बाद इस सुसाइड मामले पर फाइनल फैसला आने वाला है.
देखना होगा कि एक्ट्रेस को उनके हक का इंसाफ मिल पाता है या नहीं.