By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: janhvikapoor Instagram
07 November 2021



पिंक ड्रेस में बार्बी बेबी बनीं जाह्नवी कपूर


श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी छोटी बहन खुशी का बर्थडे खास अंदाज में मनाया. 


जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पिंक ड्रेस में कई तस्वीरें शेयर की हैं. 

जाह्नवी ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा है, "बार्बी बेबी".

जाह्नवी ने पिंक ड्रेस के साथ मैचिंग हाई हील्स बेली पहनी हैं. 

इस ड्रेस में जाह्नवी के हाथ पर बना टैटू भी साफ दिखाई दे रहा है.


पिंक ट्यूब टॉप के साथ पोनी टेल हेयर स्टाइल जाह्नवी पर जंच रहा है.

जाह्नवी ने अपने पिंक बार्बी बेबी लुक से फैंस का दिल जीत लिया. 

कुछ तस्वीरों में खुशी और जाह्नवी एक साथ नजर आ रही हैं. 

पार्टी में जाह्नवी कपूर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अक्षत रंजन भी पहुंचे थे.

अक्षत ने जाह्नवी और खुशी दोनों बहनों के साथ खूब मस्ती की.

वर्कफ्रंट की करें तो जाह्नवी फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आने वाली हैं.

इसके अलावा वो करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दोस्ताना 2' में नजर आएंगी.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...