जाह्नवी बनीं उर्फी! सेफ्टी पिन से जोड़ी ड्रेस

3 November, 2022

जाह्नवी कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज से कहर बरपा रही हैं.

जाह्नवी को ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट कटआउट ड्रेस में स्पॉट किया गया. 

एक्ट्रेस को इस ड्रेस में देख आपको उर्फी जावेद याद आ जाएंगी.

पहला तो ड्रेस का कटआउट डिजाइन, दूसरा ड्रेस को सेफ्टी पिन से जोड़ना.

जाह्नवी की ये ड्रेस कई जगहों से बड़ी सी सेफ्टी पिन से जोड़ी गई है.

ग्लोइंग मेकअप, हाई हील्स, ईयरिंग्स के साथ जाह्नवी ने लुक कंप्लीट किया.

साइड पार्टेड ओपन हेयर्स और कातिलाना पोज में जाह्नवी स्टनिंग लगीं.

जाह्नवी का ये लुक देख यूजर्स उन्हें उर्फी जावेद से इंस्पायर बता रहे हैं.