31 JAN 2024
Credit: Instagram
हिबा नवाब का शो जनक अपनी स्टोरीलाइन से फैंस का दिल जीत रहा है. सीरियल ने टीआरपी में टॉप 5 शोज में जगह बनाई है.
लेकिन शो की ऑडियंस के लिए बुरी खबर है. एक्ट्रेस डॉली सोही ने सीरियल छोड़ दिया है. शो की टीम और फैंस उनके जाने से इमोशनल हैं.
वो शो में सृष्ठि मुखर्जी का रोल प्ले कर रही थीं. सीरियल को अलविदा कहने की वजह उनका कैंसर ट्रीटमेंट है.
डॉली cervical कैंसर से जूझ रही हैं. बीमारी के बावजूद वो अभी तक काम कर रही थीं. लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है.
उनका ट्रीटमेंट चल रहा है इसलिए वो शूटिंग जारी नहीं रख पाएंगी. वो एक बार अपनी कैंसर सर्जरी पोस्टपोन भी करा चुकी हैं.
लेकिन अब उनकी मेडिकल टीम ने अगले 5 हफ्तों तक डेली रेडिएशन रुटीन कराने का सजेशन दिया है. इसके बाद एक्ट्रेस की सर्जरी होगी.
डॉली के मुताबिक, पहले वो कीमोथेरेपी के लिए महीने में एक बार जाती थीं. पर अब डेली रेडिएशन की वजह से वो कमजोरी फील कर रही हैं.
शो में डॉली की जगह एक्ट्रेस पूर्वा गोखले ने ली है. फैंस डॉली के जल्द रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं.